चौमहला: राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला पर शनिवार को मुख्यमंत्रीआयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ राजकुमार वाघेला ने बताया कि अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में 859 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाई देकर परामर्श दिया गया। शिविर में दन्त रोग, नेत्र रोग, आयुर्वेद एंव होम्योपैथिक विशेषज्ञ द्वारा मरीजो की जांच की। साथ ही एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन एवं ओरल कैंसर की जांच की। वही साथ ही ईकेवाईसी कर आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत आभा आईडी भी बनाई गई। गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच टीकाकरण एवं मां वाउचर योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी के लिए वाउचर के वितरण किए। टीवी रोगियों को निश्चय किट वितरित किए। शिविर में डॉ राजकुमार वाघेला, डॉ दिलीप मीणा,बडॉ आदित्य पारकर, डॉ रामबाबू राठौर,डॉ प्रभाकर वैष्णव,डॉ हंसराज गुर्जर, डॉ प्रेमलता लोहार, बीपीएम धीरज जैन, रघुवीरशर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर, रवि कुमार अग्रवाल, नर्सिंग ऑफ़िसर प्रहलाद प्रजापति, जगदीश प्रसाद मेहर, नेत्र सहायक गोविंद राठौर दंत सहायक राधेश्याम मेघवाल, पीएचएस सुमन यादव,समस्त एएनएम,समस्त डीईओ, समस्त एलटी, समस्त एलए, समस्त एआरजी एंव समस्त आशा व समस्त मेडिकल स्टॉप उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में 859 मरीजों की निशुल्क जांच कर दी दवाई
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment