तेज बहाव में पुलिया पार करने के चक्कर में हादसा, जनहानि टली

भवानीमंडी: पचपहाड़ पुलिया पर देर रात एक कार तेज बहाव के चलते पुलिया किनारे नदी में जा गिरी।दरअसल बीती रात कार में सवार तीन युवकों ने पुल पर तेज बहाव होने के बाद भी पुल पार करने की कोशिश की, जब उन्हें लगा कि कार तेज बहाव के साथ बहने लगी है तो कार को बहता छोड़कर अपनी जान बचाई। तीन युवक लक्ष्मण सिंह(21)पिता किशन सिंह, दरबार सिंह (26)पिता मोहन सिंह व जितेंद्र सिंह(24) पिता गोपाल सिंह मध्यप्रदेश के गरोठ जा रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुवा। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सूचना बोर्ड लगाकर चेतावनी भी दे रखी है कि पुलिया पर 15 सेमी से अधिक पानी होने पर पुलिया पार ना करें। सनसनी के बाद अलसुबह देखते ही देखते लोगो का पुलिया पर जमावड़ा लगा गया और पुलिस भी मौके पर पहुँची। कार को नदी से बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे है।

जनअपील
अतुल्य भारत न्यूज  सभी पाठकों से अपील करता है कि कड़ाके की सर्दी में तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद नदी नालें उफान पर है, खराब मौसम के कारण किसान, आमजन व हर वर्ग प्रभावित हुवा है। नदी, नालों और पुलिया पर जानमाल का खतरा बना हुआ। अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया, नदी नालों को पार ना करें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post