भैसोदा: वानर की मृत्यु पर अंतिम यात्रा निकाली गई, वही हिन्दू विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने बताया कि अलसुबह प्रभातफेरी के सदस्यों को नगर के बड़ वाले महादेव मंदिर में हनुमान जी स्वरूप एक वानर की अज्ञात कारणों से मृत पड़े होने के सूचना मिली। जिसके बाद प्रभात फेरी के सदस्यों ने वानर को हनुमान स्वरूप जान सनातन परम्परा का निर्वहन करते हुवे अर्थी सजाकर नगर में अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान सीताराम के जयकारे लगाए।
वही मुक्तिधाम में हिन्दू विधिविधान से अंतिम संस्कार किया गया। अंत में आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद कीर्तन करते हुवे रामभजन गाये। नगर में पहली बार किसी वानर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रभारफेरी के सदस्य व कई ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल हुवे।
Post a Comment