बैमोसम बारीश से किसानो की उपज बही, तेज बारिश से आमजन ठंड से परेशान

 

मन्दसौर: मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार मंदसौर में शुक्रवार को बे- मौसम बारिश हुई। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मूसलाधार बारिश देखी गई। मंदसौर शहर में हुई बारिश के बाद कृषि उपज मंडी में किसानों की बड़ी मात्रा मे उपज भीग गई। जिसके बाद परेशान किसान मशक्कत करते नजर आए। बारीश के बाद परेशानी किसानो ने मंडी मे अव्यवस्थो के चलते प्रदर्शन करते हुए अल्प समय गेट पर तालाबंदी कर नाराजगी व्यक्त की । वहीं दूसरी ओर तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद कई जगह  पेड़ पौधे भी धराशाही हो गए।

मंदसौर शहर सहित जिले के मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, शामगढ़, गरोठ, बूढ़ा, दलोदा इन इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई। बैमौसम हुई  बारिश के बाद ठंड की भी ठिठुरन बढ़ गई। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में तापमान और गिरेगा और घने कोहरे की दस्तक होगी। बहरहाल बे-मौसम हुई इस बारिश के बाद किसान और आमजन बदहाल है।


वीडियो में देखिये क्या है पूरी खबर:

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post