कंजर समुदाय की महापंचायत, अपराध छोड़ मुख्य धारा में वापसी पर बल

रमेश मोदी। चौमहला: गंगधार थाना क्षेत्र के टोंकड़ा गांव में रविवार को कंजर महापंचायत संस्थान द्वारा क्षेत्र के 8 कंजर ढेरों के पंच पटेलों एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के प्रमुख मुद्दों पर चर्चाएं की गई। समाज को अपराधों का त्याग कर समाज की मुख्य धारा में वापस आने का आवाहन किया गया। इस दौरान कंजर समुदाय में निवास कर रहे समुदाय की पीड़ा भी झलकी। ग्रामीणों ने बताया कि कई कंजर ढेरों में सरकारी विद्यालय, आंगनवाड़ी, पेयजल सड़क, जैसी मूलभूत सुविधाओं से अर्से से वंचित है। समाज पर चोरी एवं कच्ची शराब बनाने के आरोप लगते है, परन्तु कंजर समुदाय से ज्यादा चोरिया तो अन्य समाज कर रहे है। इस दौरान गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने कंजर समुदाय से अपील की कि कंजर समुदाय अपराध को छोड़कर वापस मुख्यधारा में वापस आए। इस दौरान कंजर समुदाय ने अपनी कुरीतियों को समाप्त करने की शपथ ली। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कालूलाल पटेल, कंजर समाज महापंचायत संस्थान राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ग्यारसी लाल गोगावत, संरक्षक एडवोकेट भोलूराम झंझावत, प्रदेश महासचिव रामहेत केसिया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रकाशचंद कर्मावत, राजेश दासावत, कोषाध्यक्ष मंजेश कर्मावत, सवाईमाधुपुर जिलाध्यक्ष हेमराज तिलोर, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष भागचंद झंझावत, भीलवाड़ा जिला सचिव एडवोकेट रविंद्र नानावत मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post