झालावाड़ मेघवाल समाज संघ के जिलाध्यक्ष बने रामलाल वर्मा

झालावाड़: मेघवाल समाज संघ ज़िला शाखा झालावाड़ के जिलाध्यक्ष रामलाल वर्मा होंगे। रणजीत मेघवाल ने बताया कि मेघवाल समाज संघ झालावाड़ की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह मे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपाराम धनदेव की अध्यक्षता में कल 28 दिसम्बर को मेघवाल छात्रावास झालरापाटन गिंदौर में कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आयोजन होगा। वही जिले में समाज को एक और महाशक्ति मिलने जा रही है, जो जिला विकास समिति में कार्यरत सेवानिवृत्त उपप्राचार्य है, जो समाजसेवा में अपना योगदान देते है। समाज के साथ विभिन्न मुद्दों, विचारों व पहलुओं पर सार्थक चर्चा की जाएगी। यह संगठन समाज के शैक्षणिक, समाजिक, आर्थिक व राजनैतिक उत्थान के लिए तत्पर रहेगा। इस मौके पर समाज के जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी व देवतुल्य समाज उपस्थित रहेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post