प्राकृतिक आपदा के कहर से उजड़ा आशियाना, तेज हवाओं व बारिश में उड़े घर के टिन-टप्पर

 

डग: प्राकृतिक आपदा मावठ की बारिश व तेज हवाओं ने किसानो सहित कई लोगो की कमर तोड़ दी। फसलों सहित बड़े- बड़े वृक्ष धराशाई हो गए। ऐसे में एक मकान के टीन शेड भी उड़ गए, जिसमे एक विवाहिता के मामूली चोट आई और राशन सामग्री पानी में पूरी तरह भीग गई। गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई।

 गरीब परिवार पर हुवे वज्रपात व संकट की घड़ी में  संवेदना का परिचय देते हुए समाज सेवी चंदनमल जैन ने पीड़ितो को अपने घर में आश्रय दिया।
सूचना पाकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय नागर घटना स्थल पर मसीहा बनकर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान की। वही आर्थिक राहत के रुप में पांच हजार की सहायता प्रदान की।

वीडियो में देखिये क्या है पूरी खबर:

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post