हाड़कांपती सर्दी के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 11 जनवरी तक अवकाश आगे बढ़ाया


झालावाड़ : झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने 11 जनवरी तक अवकाश को बढ़ाया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर एवं बढ़ती सर्दी के प्रभाव को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा 7 से 11 जनवरी 2025 तक जिले में समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि यह अवकाश केवल कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post