टेम्पो से 16, बाइक से 14 पाव शराब जब्त:मंदसौर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

मंदसौर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के पास से विभाग ने दो अलग-अलग वाहनों से कुल 30 पाव देशी-विदेशी शराब जब्त की है।

पहली कार्रवाई में एक लोडिंग टेम्पो से 16 पाव शराब बरामद की गई। इसमें देसी मदिरा प्लेन के 7 पाव, देशी मसाला के 7 पाव और एमडी व्हिस्की के 2 पाव शामिल हैं। टेम्पो का नंबर MP 14 LC 0617 है। इस मामले में आरोपी मौके से फरार हो गया।

दूसरी कार्रवाई में समीर पिता मुबारीक तेलमा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पल्सर बाइक MP14NE 9396 से 14 पाव शराब बरामद हुई। इसमें प्लेन देशी शराब के 11 पाव और एमडी व्हिस्की के 3 पाव शामिल हैं।

आबकारी उप निरीक्षक कर्मेन्द्र सांवले ने भास्कर को बताया कि दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त की गई शराब और वाहनों की कीमत लगभग 2.33 लाख रुपए है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post