लायंस क्लब रायल के तत्वाधान में ग्यारह पौधे टी गार्ड सहित लगाए

भवानीमंडी।
लायंस क्लब रायल भवानीमंडी द्वारा प्राइम प्रोग्राम के तहत अपनी सेवा गतिविधियों को जारी रखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब के पीआरओ अख़्तर अली ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा सब जेल के लिए प्रस्तावित भूमि पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं क्लब सदस्य कैलाश बोहरा के सौजन्य से क्लब अध्यक्ष कालूलाल सालेचा के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के ग्यारह पौधे टी गार्ड सहित लगाए गए।
जेल की प्रस्तावित भूमि पर पौधारोपण करने पर जेल के जेलर लक्ष्मी नारायण ने क्लब एवं नगर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, ज़ोन चेयरमैन कृष्ण कुमार राठी, क्लब अध्यक्ष एम जे एफ कालु लाल सालेचा, सब जेल के जेलर लक्ष्मी नारायण, नरेगा जे इ एन मंजु कुमारी, क्लब सदस्य गणेश सालेचा, अख़्तर अली, मनिष सालेचा, अभय कुमार चौरड़िया, दीपक जाखेटिया, इन्द्र सिंह लौर, कांस्टेबल प्रताप सिंह क्लब सदस्य एवं जेल स्टाफ, नरेगा स्टाफ मौजूद रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post