पानी में प्रवेश पर प्रतिबंध व यातायात को किया परिवर्तित
भैसोदामंडी: गणेश उत्सव के समापन पर नगर परिषद ने गणेश विसर्जन को लेकर विशेष व्यवस्था की है। मालीपुरा रोड स्थित भैसोदा तालाब के दूसरे छोर पर गणपति विसर्जन स्थल बनाया गया है। यहां रोशनी के लिए एक बड़ी एलईडी लाइट व सुरक्षा हेतु बेरिकेट्स लगाए गए है। इस रूट के यातयात को भी परिवर्तित किया गया है, ताकि विसर्जन के लिए आनी वाले लोगो व मंडलियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
नप सीएमओ गिरीश शर्मा ने बताया कि तालाब में प्रवेश प्रतिबंधित है। नागरिक सुरक्षा के मधेनजर नप के कर्मचारी व गोताखोर पूरे समय वहां मौजूद रहेंगे। इसकी मोनिटरिंग के लिए इंजीनीयर प्रवीण परमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएमओ ने स्वयं मौके पर पहुँचकर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वयं नाव में सवार होकर पूर्व तैयारियों को अंतरिम रूप दिया। इस दौरान अशोक व्यास, बालचंद मेहर, ओमप्रकाश, संजू दरोगा, राकेश मेहर आदि मौजूद रहे।
नाव में सवारकर करेंगे बप्पा की विदाईनप अध्यक्ष गायत्री पौराणिक ने बताया कि इस बार गणपति विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था रखी गई है। गणपति की प्रतिमाओ को नाव में सवारकर पूरे ही विधिविधान से विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी प्रवीण परमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विसर्जन स्थल पर नप के गोताखोर व कर्मचारियों की टीम हर समय मौजूद दिखेगी। अतिवृष्टि के चलते तालाब में प्रवेश प्रतिबंधित है। सुरक्षा को पुलिस चौकी के जवान मौजूद रहेगें।




Post a Comment