भानपुरा के शिक्षक प्रमोद राठौर को फरीदाबाद में मानद डॉक्टरेट उपाधि

भानपुरा: क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल लेदीकलां में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक प्रमोद कुमार राठौर को शिक्षा क्षेत्र में लंबे समय से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें फरीदाबाद में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम ‘द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर’, दशमेस प्लाज़ा में आयोजित किया गया, जहां मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी हरियाणा की ओर से राठौर के 28 वर्षों के शैक्षणिक एवं सामाजिक योगदान को देखते हुए उपाधि प्रदान की गई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकन रेड सोसायटी के मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सैनी तथा मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सी.पी. यादव मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने राठौर को पदक, स्मृति चिन्ह और मानद डॉक्टरेट उपाधि भेंट कर सम्मानित किया। क्षेत्र में इस उपलब्धि को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post