दो इलेक्ट्रॉनिक नाड़ी स्वेदन यन्त्र व 14 पीस एक्रेलिक वस्ति यंत्र मिले
झालवाड़: राजकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय में संचालित पंचकर्म यूनिट में भामाशाह व समाजसेवी सियाराम अग्रवाल, अनिल सुमन व अन्य भामाशाहों के सहयोग से दो इलेक्ट्रॉनिक नाड़ी स्वेदन यन्त्र स्वेदन गन सहित व 14 पीस एक्रेलिक वस्ति यंत्र जिसमे जानू वस्ति, ग्रीवावस्ति, ह्र्दयवस्ती, नेत्रवस्ति,कटिवस्ति यन्त्र आदि पंचकर्म यूनिट में दान दिए। इस अवसर पर डॉ.सन्दीप निर्मल, डॉ.अंजलि मीणा, डॉ.धर्मराज ने चिकित्सालय परिवार की ओर से भामाशाहो के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। डॉ.सन्दीप निर्मल पंचकर्म यूनिट प्रभारी ने बताया कि उक्त यंत्रों के मिलने से पंचकर्म यूनिट का कार्य और सुदृढ़रूप से हो पाएगा। यंत्रों की उपलब्धता होने पर अब एक साथ कई रोगियों का स्वेदन व बस्ती यंत्र द्वारा वस्ति कर्म किए जा सकेंगे, जिससे रोगियों को इंतजार नही करना पड़ेगा। साथ ही अधिक रोगी पंचकर्म विद्या से लाभन्वित हो सकेंगे। डॉ. निर्मल ने बताया कि इससे पूर्व सावित्री अग्रवाल द्वारा भी पंचकर्म यूनिट के सभी बेड के लिए रेग्जीन कवर दान किये थे। इस मौके पर कम्पाउंडर रामप्रसाद वर्मा, परिचारक तंवर कंवर,पंचकर्म कर्मी रामबाबू मीणा,अंजलि मोदी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment