भवानीमण्डी: जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भवानीमण्डी पुलिस को बडी सफलता मिली। अन्तर्राज्जीय मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपीयो को गिरफतार किया गया।चोरी की कुल 13 मोटर साईकिले बरामद की है। मुलजिम सद्दाम हुसैन व सत्यनारायण को गिरफतार कर मुख्य आरोपी संदीप धाकड़ की तलाश जारी है। मुलजिमान नशे का शौक व मौज मस्ती के लिये रेकी कर मोटर साईकिल चोरी किया करते थे। मुलजिमान द्वारा 20-25 मोटर साईकिले इकट्ठी कर एक-एक मोटर साईकिल को बेच कर मोज मस्ती करने की प्लानिंग थी। आरोपी कोटा, रामगंजमण्डी, खेराबाद व सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 20-25 मोटर साईकिल चोरी कर आहु नदी के खाल थाना क्षेत्र में छिपाकर रखते थे।
पूरी खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे:
Post a Comment