कड़ाके की सर्दी में आफत की बारिश, झालरापाटन कार्तिक मेले में मचाई तबाही

 

दुकानदारों का लाखों करोड़ों का नुकसान

झालरापाटन: झालावाड़ जिले में कल शाम तेज हवाओ के साथ हुई बारिश ने झालरापाटन में कार्तिक मेले में लगी दुकानों पर तबाही ला दी। तेज हवाओं के साथ बारिश ने मेले में लगी सैकड़ो दुकानो को तबाह कर दिया। कई दुकानों के प्लास्टिक से बनी छते उड़ गई। दुकानों में रखा सामान गीला हो गया। सड़क पर कीचड़ फैल गया।कपड़ों की दुकाने र्बाद हो गई। कई  दुकानों के अन्दर पानी भर गया।

तेज हवा के साथ बारिश ने दुकानदारों को डरा दिया। कई दुकानदार जान बचाकर दुकान से बाहर निकल गए। दुकान में जो भी था सब कुछ खराब हो गया, तो कुछ गीला हो गया। जहां तक नजर जाती है तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेले के समय सीमा एक माह तक बढ़ाई जाए। साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जाए।


वीडियो में देखिये क्या है पूरी खबर:

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post