गौवंश सेवा की नई पहल: आंकखेड़ी में बनेगी 1 करोड़ की गौशाला

●रामसिंह चौहान ने भूमि दान कर पेश की मिसाल*

झालावाड़: ग्राम पंचायत आंकखेड़ी में 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गौशाला का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह बुधवार को बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला गौपालन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ रहे। जबकि अध्यक्षता विधायक डग कालूराम मेघवाल ने की

इस अवसर पर संत बालकदास महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने आशीर्वचन देकर गौशाला निर्माण को क्षेत्र की ऐतिहासिक पहल बताया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि चौहानों का खेड़ा निवासी रामसिंह चौहान ने अपने खाते की साढ़े चार बीघा भूमि दान देकर जिस भाव से गौशाला निर्माण के लिए योगदान दिया है, वह वास्तव में अद्वितीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने बाकी गांवों को चारागाह जमीनों पर गौवंश के लिए चरने की जमीन सुरक्षित रखने और गौशाला निर्माण के लिए भूमि एवं अन्य आवश्यक सहयोग के लिए भामाशाहों को आगे आने के लिए आग्रह किया। गौवंश की सेवा हमारी परंपरा और संस्कृति का अभिन्न अंग है और इस दिशा में भूमि दान जैसा पुण्य कार्य समाज को नई ऊर्जा देता है। गौशाला केवल आश्रय नहीं, बल्कि यह करुणा, सेवा और समाज की संवेदनशीलता का प्रतीक है। चौहान का यह योगदान भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा कि वे गौवंश संरक्षण जैसे पावन कार्यों में अपना सहयोग दें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि गौशाला केवल पशुओं के संरक्षण का स्थान नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का प्रतीक है। ग्राम पंचायत आंकखेड़ी में जनसहयोग से बनने वाली यह गौशाला गोवंश की सेवा और पालन-पोषण के साथ-साथ समाज को संवेदनशील बनाने का कार्य करेगी। बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस अवसर पर डग विधायक कालूराम मेघवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में भव्य गोशाला का निर्माण कराया जा रहा है जो गोमाता की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से भवानीमंडी सहित विधानसभा क्षेत्र डग में कई विकास कार्य किए गए हैं और कई विकासशील योजनाएं प्रगतिरत हैं। इस दौरान जिला कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से भूमि पूजन एवम शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट वेयर हाउस पूर्व मंत्री मानसिंह चौहान, प्रधान पं.स. भवानीमंडी सुलतान सिंह चौहान, जिला परिषद सीईओ शंभुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्रद्धा गोमे, कार्यकारी अध्यक्ष, सरपंच संघ राजस्थान अर्जुन सिंह, मांगूसिंह चौहान, नाथूसिंह तंवर, गंगासिंह परिहार, सोना कंवर मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post