सोमवार को अलवर, बांसवाड़ा, झालावाड़ में हल्की बरसात हुई। वहीं, 12 और 13 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। मानसून ब्रेक के कारण तापमान बढ़ने से गर्मी महसूस होने लगी है।
राजस्थान में पारा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज
बारिश का दौर थमने से तापमान में लगातार बढ़ रहा है। सोमवार (11 अगस्त) को गंगानगर में सबसे ज्यादा तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.4, जैसलमेर में 37.8, बाड़मेर में 37, हनुमानगढ़ में 36.6, फलौदी में 36.4, जोधपुर में 35.1, पिलानी में 35.9, जयपुर में 35.2, अजमेर में 32.6, भीलवाड़ा में 33.4, सीकर में 35.2 और कोटा में 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।
वहीं, मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- वर्तमान में मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर गुजर रही है।
राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवा प्रभावी है। इस कारण आगामी 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां कमजोर रहने की संभावना है।
अलवर, जयपुर में हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो प्रदेश के कई शहरों में कल दोपहर तक मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और कई जगह बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। अलवर, जयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा के एरिया में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात 10MM अलवर के कठूमर इलाके में दर्ज हुई।
बांसवाड़ा के दानपुर में 1, झालावाड़ के बकानी में 7, जयपुर के कोटपूतली में 3 और विराटनगर में 5MM बरसात दर्ज हुई। इसके अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जयपुर, सीकर समेत कई जिलों में देर शाम आसमान में हल्के बादल छाए। इन जिलों में कुछ जगहों पर देर रात हल्की बारिश हुई।
Post a Comment