भारतीय किसान संघ की बैठक,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

सुनेल: भारतीय किसान संघ तहसील सुनेल की बैठक अध्यक्ष श्याम सिंह सोनगरा की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी में आयोजित की गई। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनेल को सौंपा गया। इसमें बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा में बिना किसानो की सहमति के संशोधन किया गया, जो किसानों के हित में नहीं है।

खरीफ 2023 24 का बीमा क्लेम किसानों को अभी तक नहीं मिला है, जिसे शीघ्र अतिशीघ्र किसानों के खाते में डाला जाए।   

रोशन बड़ी सिंचाई परियोजना में पाइपलाइन और डिग्गी बनकर तैयार हो चुकी है। फिर भी किसानों को पाइप के माध्यम से पानी नहीं दिया गया है। किसानों को पाइप के माध्यम से पानी दिया जाए।

गागरिन सिंचाई परियोजना की में डिग्गी बनाने के लिए आवश्यकता से अधिक भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है और मेन केनाल में डिग्गी नहीं बनाकर अन्य दूसरी जगह डिग्गी बनाई जा रही हैं। किसानों का कहना है कि कनाल में ही बनाया जाए। जिले में जहां पर भी अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उनकी फसलों का शीघ्र ही सर्वे करवाकर किसानों को उचित राहत प्रदान की जाए। 

गागरिन सिंचाई परियोजना की क्षतिग्रस्त नेहरू को शीघ्र ठीक किया जाए और जहां आवश्यकता हो पेचवर्क किया जाए। 

बिजली का निजीकरण रोका जाए

बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह सवावत, प्रांत डेयरी एवं पशुपालन प्रमुख श्रीकृष्ण पाटीदार, जिला जल संरक्षण प्रमुख पीरू सिंह पवार, रायपुर तहसील सह मंत्री भेरूलाल पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, ओम प्रकाश, भगवान, घनश्याम पाटीदार, बृजेश, रामचंद्र पाटीदार सहित समस्त ग्राम समितियां से आए अध्यक्ष मंत्री एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post