भैसोदामंडी: साइकिल से यात्रा कर खाटूश्याम जा रहे श्यामभक्तो का श्री खाटू नरेश मित्र भैसोदामंडी द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। मित्र मडंल के दिनेश सेन ने बताया कि बोलिया व पिपलिया माताजी गांव से 30 श्यामभक्त साइकिल यात्रा कर मथुरावृन्दावन होते हुवे खाटूश्याम श्याम दर्शन करने पहुचेंगे। सोमवार अलसुबह 6 बजे करीब इस धार्मिक यात्रा की शुरूवात बोलिया से हुई। लगभग सुबह साढ़े 9 बजे भैसोदामंडी पहुँचने पर रेलवे फाटक के पास श्री खाटूनरेश मित्र मंडल के श्यामप्रेमियों ने अल्पहार करवाकर स्वागत सम्मान किया। 4-5 दिनों में सभी श्यामभक्त खाटूश्याम जी मन्दिर पहुँच जाएंगे।
साइकिल से यात्रा कर खाटूश्याम जाने वाले 30 श्यामभक्तो का खाटू नरेश मित्र मंडल ने किया स्वागत
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment