प्रीतपाल सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लघु उद्योग भारती ने बताया कि राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत उद्यमियों से समस्याओं को संकलित करना, समाधानात्मक सुझावों के साथ समिति में प्रस्तुत करना, तीन माह की अवधि में संपूर्ण रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपना आदि कार्यो में लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों की भूमिका सुनिश्चित होगी।
सरकार की इस पहल और लघु उद्योग भारती को इसमें महत्त्वपूर्ण भागीदारी देने के लिए लघु उद्योग भारती राजस्थान ने राज्य के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुवे बताया कि यह संयुक्त कार्य समूह उद्योग भवन, जयपुर में स्थित होगा और राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment