महिलाओं की अगुवाई में भव्य कावड़ यात्रा निकाली, हर हर महादेव बोल बम के गूंजे जयघोष

भीलवाड़ी: नगर में हर वर्ष की भांति भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व महिला मण्डल अध्यक्ष अंजू गुप्ता ने किया। इस आयोजन में सैकड़ों महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा की शुरुआत श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से  हुई। पवित्र आहु नदी से सभी श्रद्धालु कांवड़ में जल भरकर भक्ति गीतों, डीजे की धुनों और ढोल नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए कनवाड़ी स्थित श्री केदारनाथ महादेव मंदिर की ओर रवाना हुए। पूरे मार्ग में जगह- जगह श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत किया गया।

साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शीतल जल, फल प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई। महिलाओं का जोश व श्रद्धा देखते ही बनती रही थी। समाजसेवी दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में बिरियाखेड़ी स्थित कावड़ भक्तो का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। मंदिर पहुँचकर भोलेनाथ को जल अर्पित किया गया। महाआरती कर महाप्रसाद का वितरण किया। महिला मण्डल अध्यक्ष अंजू गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा सामूहिक एकता, श्रद्धा और नारी शक्ति का प्रतीक बन गई है। आयोजन में धार्मिक गीत, भजन देखने को मिला। यात्रा के सफल आयोजन में भीलवाड़ी महिला मण्डल में धापू गुप्ता, उमा शर्मा, सावित्री गुप्ता, दुलारी शर्मा, कौशल्या बाई, भारती गुप्ता एवं युवाओं की टोली व वरिष्ठ नागरिक, श्रद्धालुजनों का विशेष सहयोग रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post