जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अपराध गोष्ठी में जिले के अपराधिक आंकड़ों की समीक्षा की गई। जिले की कानून व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण एवं आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार व पर्वों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर पूर्ण नियन्त्रण करने, रात्रि गश्त को प्रभावी ढंग से करने, परिवादियों के साथ बेहतर व्यवहार करने, पुलिसिंग को बेहतर व सुदृढ बनाने, लोकल एवं स्पेशल एक्ट विशेषकर आर्म्स एक्ट व एन.डी.पी.एस. एक्ट में अधिकाधिक कार्यवाही करने, सूचना तन्त्र मजबूत रखने, एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण दर्ज होने पर पिट एन.डी.पी.एस. की कार्यवाही करने, शराब के ठेकों पर अवैध शराब पर पाबन्दी रखने, नाबालिक की गुमशुदगी पर प्रथम 48 घण्टें में साईबर तकनीक से दस्तयाबी के मजबूत प्रयास किये जाने, 1 वर्ष से अधिक पेण्डिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, लम्बित चालान/एफ.आर. का शीघ्र निस्तारण करने, बरामदगी प्रतिशत बढाया जाने, सड़क दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट की सूची तैयार की जाने एवं जिनके विरूद्ध 6 से अधिक प्रकरण दर्ज है, उनकी एच. एस. खोली जाने, एच.एस. हार्डकोर के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाने तथा 68 एफ. के प्रावधानों के तहत सम्पत्ति जप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया।
इसी प्रकार क्षेत्र में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली एवं आपराधिक घटना की तत्काल सूचना दिए जाने, थानों/पुलिस लाईन के मैस में पुलिस जवानों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने, थानों की साफ-सफाई दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।


Post a Comment