मंदसौर और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके:पिपलियामंडी, मल्हारगढ़ में भी कंपन, घरों से बाहर निकले लोग

मंदसौर: सुबह करीब साढ़े 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले के पिपलियामंडी नगर, रेवास देवड़ा, अमरपुरा और मल्हारगढ़ में भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए गए। ये झटके कुछ सेकंड तक रहे।

झटकों से घबराकर कई लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में खड़े हो गए। राजस्थान के पास स्थित प्रतापगढ़ जिले में भी यह कंपन महसूस किया गया।

राजस्थान में था भूकंप का केंद्र

भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। इसका केंद्र राजस्थान के समीपी शहर प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय(MESI) ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टी की है।

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक दुकानदार खड़ा हुआ था तभी अचानक से तेज झटका लगा जिससे वह घबराकर दुकान से बाहर निकल गया इसका वीडियो भी सामने आया।

प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

फिलहाल किसी तरह की जन या माल की हानि की कोई खबर नहीं है। प्रशासन सतर्क हो गया है और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

भूकंप की तीव्रता और इसका केंद्र कहां था, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। विभाग ने यह भी कहा है कि लोग अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post