पीसीसी चीफ पहुँचे पिपलोदी गांव, 7 मृतकों को एक- एक लाख की सहायता, घायलों को दस-दस हजार की मदद
झालावाड़: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अपने दौरे के दूसरे दिन पीपलोदी गांव पहुंचे। इससे पहले बीते कल जिला अस्पताल में घायल बच्चों व उनके परिजनों से मिले थे। डोटासरा ने पीपलोदी गांव पहुँचकर कल उस स्कूल को देखा जिसमें हादसा हुआ था। इसके बाद मासूम मृतकों के परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। कांग्रेस परिवार की ओर से मदद मृतकों के परिजनों को एक- एक लाख और घायलों को दस- दस हजार रुपये की मदद की। घटना को लेकर परिवारों व ग्रामीणों से भी बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।पूरे मामले को लेकर मीडिया से कहा कि सरपंच के खिलाफ मामला दर्द होना चाहिए, जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। साथ शिक्षा मंत्री पर जमकर हमला बोलते हुवे कहा कि मंत्री जी अभी तक हादसे की नैतिक जिम्मेदार तय नहीं कर पाए। पूरे मामले की जानकारी जब राहुल गांधी और खड़गे को मिली तो मामले को लेकर दुख जताया और निर्देश भी दिए। लेकिन शिक्षा मंत्री ने अभी तक नैतिक जिम्मेदारी नहीं ली और नाही आने की जरूरत उठाई। इस त्रासदी को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी।


Post a Comment