नवागत एसपी अमित कुमार की जिले में एंट्री से सट्टेबाजों में हड़कंप, बाजार में निकला जुलूस

झालावाड़
नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की जिले में एंट्री के बाद से ही आपराधियो में हड़कंप मचा हुवा है। बीते कल एसपी बुडानिया के निर्देश पर जिलेभर में जुआ सट्टे के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत एआर कॉलोनी झालावाड़ में फार्म हाउस की आड में जुआ सट्टा खेल रहे 5 लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने पांचों को डिटेन कर उनकी बाजार में परेड भी निकाली। पुलिस ने सरोला थाना में भी
जुआरियो को पकड़कर इनकी परेड निकाली।
एआर नगर कॉलोनी झालावाड़ में एक फार्म हाउस की आड़ में 5- 6 व्यक्ति ताश की पत्तियों पर जुआ खेल रहे थे। उक्त सूचना पुलिस ने पुनीत त्रिपाठी पुत्र दिनेश चंद जाति ब्राह्मण उम्र 33 साल निवासी पुरानी नगर पालिका की गली झालरापाटन थाना झालरापाटन, अमजीद कुरेशी पुत्र शब्बीर उर्फ भूरिया कुरेशी जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी हरिश्चंद्र कॉलोनी थाना झालरापाटन, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र हरदयाल जाती स्वामी उम्र 38 साल निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी थाना झालरापाटन, तौसीफ खान उर्फ मोनू पुत्र बाबू खां जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी रीवा थाना बकानी, परवेज अली पुत्र नासिर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी नूर जी गाडरवारा थाना सरोला को गिरफ्तार किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post