झालावाड़: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाइयों का दौर जारी है। नशा तस्करी की रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चल रहा है। जिले में लगातार पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान मादा पदार्थ तस्करी पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
घाटोली पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक एवं स्मैक में मिलाने वाला 1.136 किलोग्राम टाका/टुकड़ी को जप्त किया। मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 42 लाख रु बताया जा रहा है। घाटोली पुलिस ने दो आरोपियों ओम प्रकाश तंवर एवं रायसिंह तवर को चुरेलिया नाकाबंदी के दौरान धर दबोचा। साथ ही बाइक भी जब्त की।
पिछले एक सप्ताह से पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है और मादक पदार्थ की बड़ी खेप लगातार पुलिस को मिल रही है। ऐसे में पुलिसिया कार्रवाईयो से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment