झालावाड़: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार शाम झालरापाटन नगर कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी अम्बेश मीणा को नियुक्त कर सौंपी। जिले के वरिष्ठ नेताओं व विधानसभा प्रत्याशी रामलाल चौहान ने अम्बेश मीणा को दी बधाई। मीणा पूर्व में दो बार के पार्षद है। उनका परिवार कांग्रेस विचारधारा का है। उनके स्व. पिता शंकरलाल मीणा भी पार्षद रह चुके है।
इस विश्वास के चलते आज उन्हे आलाकमान ने ये जिम्मेदारी दी। झालरापाटन नगर कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर अम्बेश मीणा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ छोटे से कार्यकर्त्ता पर जताया है। मैं हमेशा आभारी रहूँगा व कांग्रेस पार्टी का कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने का प्रयास करूंगा। 31 अगस्त रविवार दोपहर 2 बजे नगर कांग्रेस कार्यालय झालरापाटन पर पदभार संभालेंगे। यह जानकारी कांग्रेस के सोशल मिडिया विभाग जिलाध्यक्ष पार्षद नवीन मेघवाल द्वारा दी गई।

Post a Comment