दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा: 48 घण्टो में 48 हजार रु की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, बाजार में निकाला जुलूस

दवाइयों व घर खर्च के लिए रिश्तेदार से लिये थे उधार रुपये, खरीदारी करते वक्त चोरी हुवा था रुपयों से भरा बैग

भवानीमंडी: दिनदहाड़े 48 हजार रुपयों से भरे बेग को चुरा ले जाने वाले चोरो को भवानीमंडी पुलिस ने पकड़कर बाजार में जुलूस निकाला। जहां चोरों ने बताया कि आखिर कैसे इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दरअसल हेमचन्द राठौर पुत्र हरदेव राठौर जाति तेली उम्र 52 वर्ष निवासी धुंवाखेडी थाना भानपुरा जिला मन्दसौर ने सीमावर्तीय भवानीमंडी (राजस्थान) पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने उसके रिश्तेदार अरविन्द राठौर से दवाईयो व घर के खर्च के लिए 50000/-  रुपये उधार मंगाये थे। जिसमे से 48000/- उसने एक रेगजीन के थेले में रख लिए और 2000 खर्च के लिए अलग जेब में रख लिए थे। इसके बाद थैले को लेकर रेलवे स्टेशन रोड चाट गली के पास माहेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र से फसल की कीटनाशक दवाईया खरीदी के समय थैले को काउण्टर के नीचे रख दिया था। दवाईयो का हिसाब कर घर जाने लगा, तो काउण्टर के नीचे रखा रुपयों से भरा थैला नहीं मिला। आसपास दुकान पर आये लोगो व दुकान मालिक से थैले के बारे में पूछताछ की तो कोई पता नही लगा। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर माल व अज्ञात मुलजिमान की तलाश पतारसी शुरू की गई। 

थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि थाना हाजा पर विशेष टीमों का गठन कर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त जयहिन्द उर्फ जयसिंह पारदी व जानेसी पारदी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गई रकम 48 हजार रूपये बरामद किये। गठित टीमो द्वारा घटना स्थल के आस-पास व सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर चोरी करने वाले आरोपीयो का रूट मैप तैयार किया गया। टीम द्वारा आसुचना संकलन व तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये। सादा वस्त्रो में पुलिस द्वारा रेकी करते हुये बैग में रखे 48 हजार रूपयें चोरी करने वाले पारदी जाति के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। मुलजिमानो ने पुछताछ पर बताया कि बैंक, सरार्फा बाजार, कृषि मंडी, व्यवसायिक जगह पर खड़े रहकर रूपये- पैसो की लेन-देन करने वाले व्यक्तियो को टारगेट कर उनका लगातार पिछा करते है। फिर मौका पाकर व्यक्ति के द्वारा उसके पास रखे रूपयों को अपनी पहचान छुपाते हुये सीसीटीवी कैमरो का ध्यान रखते हुये ग्रामीण व कच्चे रास्तो से होकर गांव चले जाते है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post