किसान संघ की बैठक हुई संपन्न: सरकार की उदासीन नीति पर हुई चर्चा, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चौमहला: भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय  बैठक कृषि उपज मंडी स्थित गणेश मंदिर में ईश्वर सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें गंगधार तहसील के किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और विशेषरूप से सरकार की किसानों के प्रति दिखाई जा रही उदासीनता पर चर्चा की गई। बैठक को तहसील प्रभारी पीरु सिंह, बबलू सिंह, अध्यक्ष ईश्वर सेन, कृष्ण पाल सिंह, शंभू सिंह ने संबोधित किया। बैठक के पश्चात भारतीय किसान संघ के बैनर तले पदाधिकारियों व उपस्थित किसानों ने मुख्यमंत्री व झालावाड़ जिलाधीश के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

किसान संघ ने दिए ज्ञापन में बताया कि 2024 में खराब हुई खरीब की फसलों का  मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। उसे शीघ्र ही दिलाया जाए। सरकार द्वारा बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है, इसे रोका जाए। किसानों की फसल का लागत के अनुसार लाभकारी मूल्य निर्धारित किया जाए व सारी फसलें खरीदी जाए। वही दूध का उचित मूल्य मिले ऐसी नीति बनाई जाए। सरकार की महत्वपूर्ण घर- घर जल योजना से कई गांव वंचित है और जहां तक पहुंची है उनमें पानी नहीं पहुंच रहा है। इसकी जांच की जाए ताकि घर- घर जल पहुंच सके। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान हितैषी बनाई जाने की मांग की गई। चेतावनी दी कि समय रहते किसान संघ की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।

बैठक में कृष्णपाल सिंह, लाल सिंह, शंकर सिंह, सूरज सिंह, सूरज सिंह, दिलीप सिंह, दशरथ सिंह, दीपक राठौड़, उमराव सिंह, सरवन सिंह, मेहरबान सिंह एवं कई किसान शामिल रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post