आकर्षण- महांकाल की नगरी का पुलिस बैंड, अनेक आकर्षक झांकिया, 300 स्वागत मंच, 800 पुलिसकर्मी तैनात, एक लाख श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा
आगर मालवा: सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी सोमवार को पूरे शाही ठाठ-बाट और धार्मिक उल्लास के साथ निकली। प्रातःकालीन पूजन-अर्चन और रुद्राभिषेक के बाद दोपहर 1.30 बजे चांदी की पालकी में विराजित होकर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर प्रांगण से शाही सवारी प्रारंभ हुई।पालकी को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार सिंह, जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने कंधे पर उठाकर यात्रा का शुभारंभ किया। शाही सवारी परंपरागत मार्ग से होते हुए जिला जेल के सामने पहुंची, जहां जेल स्टाफ ने बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पालकी की एक झलक पाने के लिए मार्ग पर श्रद्धालु पलक-पांवड़े बिछाए खड़े रहे। पालकी के आगे श्रीराम सेना के कार्यकर्ता झाड़ू से सफाई करते हुए चल रहे थे। सवारी में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने लायक रहा।
भस्म रमैया भक्त मंडल और बाल्मीकि ग्रुप के ढोल, आदिवासी नृत्य करते कलाकार, महाकाल की नगरी का पुलिस बैंड, नाचती हुई घोड़ियां, आदि योगी की झांकी, कर्नल मार्टिन की पत्नी द्वारा अभिषेक करती झांकी सहित कई आकर्षक झांकियां, हनुमान झंडा मंडली और अखाड़े शामिल रहे। सवारी मार्ग में जगह-जगह 300 से अधिक स्वागत मंच बनाए गए। सवारी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी के विशेष स्टाल लगाए गए। जगह-जगह साबूदाना खिचड़ी, खीर, केले और लड्डू का वितरण हुआ।
पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा और व्यवस्था के लिए करीब 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से पूरी सवारी पर नजर रखी जा रही है। शाम करीब 6 बजे शाही सवारी छावनी नाका पहुंची और नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। सवारी झंडा चौक, रातडिया तालाब, नाना बाजार से होती हुई रात करीब 9 बजे गोपाल मंदिर पहुंचेगी, जहां हरिहर मिलन होगा। इसके बाद सरकार बाड़ा और अस्पताल चौराहा होते हुए सवारी पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। यहां महादेव की आरती और पूजन किया जाएगा। करीब 1 लाख श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।




Post a Comment