1.50 करोड़ से नया आधुनिक विद्यालय भवन, 23.79 लाख से नलकूप-जलाशय, 14.89 लाख से सड़क स्वीकृत, “एफडी से सहारा, स्वीकृतियों से संबल: विकास से उजियारा—आदर्श ग्राम की राह पर पिपलोदी”
झालावाड़: पीपलोदी गांव को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने आज एक बड़ा कदम उठाया। “हमारा संकल्प पीपलोदी का कायाकल्प” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता, नवनिर्माण कार्यों की स्वीकृतियां और सामाजिक सहयोग की सौगात दी गई। इस दौरान 7 मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की बैंक एफडी (कुल 35 लाख रुपये) प्रदान की गई। साथ ही सभी प्रभावित परिवारों को 1-1 लाख रुपये की राशि और घायल बच्चों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि भी सौंपी गई। गांव में पेयजल, सड़क, विद्यालय भवन, गैस कनेक्शन और पशु आश्रय स्थल जैसे कई कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया,सीईओ शंभुदयाल मीणा, जनप्रतिनिधि, समस्त ग्रामीण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि यह आर्थिक सहायता परिवारों के पोषण, आजीविका और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहारा बनेगी। पिपलोदी हादसे के बाद प्रशासन ने यह संकल्प लिया है कि गांव को हर सुविधा से सुसज्जित एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत गांव में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया विद्यालय भवन बनाया जाएगा। गांव में पेयजल की नियमित आपूर्ति और बिजली व्यवस्था, सड़क, चिकित्सा, साफ सफाई स्वच्छता को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही गांव से अवैध अतिक्रमण हटाकर गांव में सुविधाओं का विकास होगा।
विधायक गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से आगे भी पिपलोदी को आदर्श ग्राम बनाने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी।
कार्यक्रम में पिपलोदी ग्राम के लिए स्वीकृत कार्य
●आधुनिक सुविधायुक्त नवीन विद्यालय भवन – स्वीकृत राशि 1.50 करोड़ रुपये
●प्रत्येक दिवंगत बच्चे के परिजनों को सहायता – 5 लाख रुपये की बैंक एफडी (कुल 35 लाख रुपये)
●विधायक विकास योजना के तहत पेयजल हेतु नलकूप व भूमिगत जलाशय – स्वीकृत राशि 23.79 लाख रुपये
●मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये का कैटल शेड
●गांव से श्मशान तक इंटरलॉकिंग खंरजा सड़क – स्वीकृत राशि 14.89 लाख रुपये
●प्रत्येक मृतक के परिवार को पशुधन सहायता – 5 बकरियों का वितरण
निःशुल्क भवन देने वाले भामाशाह का सम्मान
कार्यक्रम में भामाशाह मोर सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने नया विद्यालय भवन बनने तक अपना मकान अस्थायी स्कूल के रूप में निःशुल्क उपलब्ध कराया। प्रशासन ने उनके वर्तमान मकान की मरम्मत हेतु 1 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।



Post a Comment