पुलिस मित्र ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाई

झालावाड़: जिला पुलिस द्वारा चलाए गए नवाचार पुलिस मित्र योजना का उद्देश्य सफल होता नजर आने लगा है। पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया द्वारा झालावाड़ में नवाचार प्रारंभ करते हुए सभी थानों में पुलिस मित्र योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देशों की पालना में झालावाड़ शहर में 30 युवाओं की टीम का गठन किया गया है, जो अब पुलिस मित्र के नाम से जाने जाएंगे। उक्त नवाचार के तहत पुलिस मित्र रामकश्यप ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए गंभीर व्यक्ति को तुरंत चिकित्सालय पहुंचाकर उपचार प्रारंभ करवाते हुए उनकी जान बचाने में मदद की। यदि समय रहते उक्त गंभीर घायल का उपचार नहीं होता, तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी।

दरअसल झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित बुढ़ानिया द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का उद्देश्य निशुल्क जनसेवा की भावना से पुलिस कार्य में मदद करना है। इस योजना में सेवाभावी युवाओं का चयन किया गया है। युवाओ की यह टीम पुलिस के साथ मिलकर बड़े आयोजन, धार्मिक उत्सवो के समय पुलिस व्यवस्थाओ में सहयोग अथवा प्राकृतिक आपदाओं/ दुर्घटनाओं के समय तुरंत मौके पर पहुंच पुलिस कार्य में निशुल्क सहयोग देंगे। अभी झालावाड़ शहर में 30 युवाओं को पुलिस मित्र के लिए चयनित किया गया है। चयनित पुलिस मित्रों को दो मीटिंग कर पुलिस द्वारा इस योजना के उद्देश्य एवं क्रियान्विति की ट्रेनिंग दी है। इस पुलिस मित्र योजना को कुछ दिन बाद पुलिस मित्रों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय मीडिया के समक्ष रखेंगे। आगामी त्यौहार पर पुलिस मित्र पुलिस के साथ जनसेवा करते देखे जा सकेगे। पुलिस मित्रों के लिए ड्रेस कोड भी रहेगा।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post