नोनवेज की दुकानों, होटल, ढाबों कीे प्रतिबंधित दिवस के दौरान अवैध रूप से संचालित होने की सूचना मिलने पर परिषद टीम द्वारा शहर में जगह- जगह पुरानी जैल रोड, बस स्टेण्ड, मल चैराहा, कालेशाह मस्जिद के पास, फोरेस्ट चैराहा, पाॅलोटेकनिक रोड, पाटन रोड पर दुकानों होटल, ढाबों पर छापेमारी की गई। दो दुकानों से लगभग 10 से 12 किलो चिकन व मटन का मीट जब्त कर जुर्माना वसूल करते हुए अन्य दुकानोें व प्रतिष्ठानों को भी बंद करवाया। जुर्माना राशि वसूल की गई। भविष्य में प्रतिबंधित दिवस में दुकानों को न खोलने के लिए पाबंद किया गया। कार्यवाही में नगरपरिषद टीम द्वारा कुल 17,500 रू जुर्माना राशि प्राप्त की गई। जप्त किये मीट को नगरपरिषद ने कचरा प्लांट पर ले जाकर जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया। कार्यवाही नगरपरिषद निरीक्षक व दस्ता प्रभारी चन्द्रशेखर, राधेश्याम मालव सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली मय पुलिस जाप्ता तथा अतिक्रमण दस्ते में लखन संगत, शेलेष कलोसिया, तंवर सिंह, योगेश कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक गुर्जर, विरेन्द्र धोलपुरिया व सैक्टर जमादार विजय मालवीय आदि मय टीम मौजूद रहे।
झालावाड़: नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने 'क्लीन झालावाड ग्रीन झालावाड' अभियान के तहत नॉनवदज की दुकानों के विरुद्ध कार्यवाई की। स्वायत्त शासन के विभागीय आदेश के अनुसार समस्त मीट, मांस, अण्डे, बुचड़खाने, नोनवेज होटल एवं ढाबे शनिवार औऱ रविवार दोनो दिवस 28 अगस्त व 6 सितम्बर 2025 को बंद एवं प्रतिबंधित रहेंगे। उसी तारतम्य में नगर परिषद ने नगरीय क्षेत्र में मुनादी करवाई।


Post a Comment