जहाँ सरस्वती है वहाँ लक्ष्मी नही क्योंकि लक्ष्मी का वाहन उल्लू है- राष्ट्रीय सन्त असंग देव

भव्य भजन संध्या व श्रद्धांजलि सभा आयोजित

कपिल चौहान | भैसोदामंडी: जहां सरस्वती है वहा लक्ष्मी नही क्योंकि लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है,, यह शब्द राष्ट्रीय सन्त असंग देव ने अपने प्रवचन के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि जो बुद्धिमान होते है वह धनवान नही है और जो है, वह उल्लू है, क्योंकि लक्ष्मी का वाहन उल्लू है। अर्थात जीवन में हर चीज का संतुलन जरूरी है।

भैसोदा स्थित श्री साईंनाथ नर्सिंग हॉस्पिटल प्रांगण में भैसोदा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमल हटवाल के स्व पिता हजारीलाल हटवाल की पंचम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुवा। राष्ट्रीय सन्त असंग देव के सानिध्य में भव्य भजन सन्ध्या व संगीतमय सुंदरकांड सम्पन्न हुवा।

हटवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सन्त असंग देव, गरोठ विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया, भवानीमंडी प्रधान सुलतान सिंह ने द्वीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गणेश आरती से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। सन्त श्री असंग देव ने अपने प्रवचनों ने लोगो को गदगद कर दिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड व राममय भजनों की भव्य प्रस्तुतियां हुई। 

कार्यक्रम में पधारे गोविंद श्रोत्रिय महाराज गोविंदधाम रामगंजमंडी, रोहित नागर कामखेड़ा सरकार, भानपुरा से प्रकाशनाथ महाराज आदि ने भी आशीर्वचनों से लोगो को लाभान्वित किया। इस दौरान भवानीमंडी नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, भैसोदा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय पौराणिक, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, भैसोदा मण्डल उपाध्यक्ष उमेश पाटीदार, विनीत यादव, राकेश यादव, पूर्व सरपंच श्याम गुर्जर, हाईकोर्ट एडवोकेट विनोद माली, पार्षद आशा चन्देल, समाजसेवीका सविता घुता, समाजसेवी महेंद्र गुर्जर, केसोदा सरपँच प्रतिनिधि चैन सिंह देवड़ा सहित कई मौजूद रहे।

मंच संचालन महेश सोनी व जाहिद भाई ने किया। अंत में प्रसादी वितरण कर समापन हुवा। सूत्रधार जितेंद्र हटवाल रहे। राजेश शर्मा, प्रभु मीणा, गोविंद पाटीदार, अभिषेक शर्मा, विट्ठल पाटीदार, सुमित गुजरिया, जैकी सैनी, जीतू कटारा, विनय मेहर, रवि कुमार सहित हटवाल मित्र मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post