75 लाख के 246 गुमशुदा मोबाईल ट्रेस, खिले चेहरे

झालावाड़: जिले की साईबर सेल ने गुमशुदा मोबाइल के लिए विशेष अभियान चलाकर करीब 75 लाख कीमत के 246 गुमशुदा मोबाईल ट्रेस कर एसपी कार्यालय में बुलाकर मोबाईल मालिकों को लौटाए।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में कई लोगों के मोबाईल गुम होने की सूचना मिलने पर ऑनलाईन पुलिस पोर्टल पर दर्ज होने पर सम्बन्धित थाना एंव साईबर सेल को सूचित किया। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी सहायता से गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस कर बरामद किए। करीबन 20 दिन तक अभियान चलाकर कई थानो की पुलिस टीम ने रात दिन काम कर मोबाईल ट्रेस किये। इसके बाद सम्बंधित मालिकों को सूचना देकर उनकी पहचान कर बरामद मोबाइलों को एसपी अमित कुमार ने मोबाईल मालिकों को लौटाए। वही वर्तमान में चल रहे साईबर अपराध एवं सोशल मीडिया से सम्बंधित अपराधों के बचाव एवं सतर्क रहने के लिए समझाईश की। अपने कीमती मोबाइल मिलने के बाद एसपी कार्यालय में आए मोबाइल मालिको ने पुलिस की साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया। एसपी ने बताया कि सभी मोबाइल ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज होने के बाद ट्रेस किए गए। साईबर सेल के एएसआई राजेश शर्मा, कांस्टेबल अजय कुमार, रवि सेन, सुमित गोदारा, सुखराम, केतन शर्मा, हेमराज पुलिस थानों से सतवीर, सुरेश, लखन, तेजेन्द्र, विनोद, सुभाष, जयंत, रुपेश, लोकेन्द्र, साईबर थाना झालावाड रामावतार ,सतवीर सिंह, रवीन्द्र समेत पुलिस टीम ने सहयोग किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post