उसी तारतम्य में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन पर पुलिस थाना डग द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.08.2025 की रात्रि दौराने नाकाबंदी लोहे के सरिये से भरे की ट्रक की आड़ में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा 103 किलो 600 ग्राम मय ट्रक व एस्कोर्ट कर रही लग्जरी कार के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त, परिवहन व खपत के अन्तर्राज्यीय गिरोह में सम्मिलित 3 अन्य आरोपियों चरण सिंह, आजाद गौरी व रईस गौरी को थानाधिकारी पगारिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 28.08.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपीगणों द्वारा झालरापाटन व आसपास के ईलाकों में मादक पदार्थ की खपत हेतु सप्लाई की जानी थी। आरोपी आजाद गौरी पर 15 दिवस पूर्व भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस थाना झालरापाटन में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपीगणों द्वारा इतनी बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की खरीद कर उसकी खपत कहां- कहां की जानी थी। उसके साथ तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग सम्मिलित है। इस संबंध में पूछताछ जारी है।



Post a Comment