श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ में मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

भवानीमंडी: नगर के श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ ने परम पूज्य श्रीशीलचंद्रविजय जी म.सा.आदि ठाढा की निश्रा में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: 8:30 बजे समाजजन जैन मंदिर के नीचे एकत्रित हुए।जहा पर समाज के वडील नेमीचंद  लोढा, धर्मचंद गोटॉवाला, भभूतमल परमार, शांतिलाल कटारिया एवं अशोक लोढा द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात समाजजनों द्वारा ध्वज वंदना कर राष्ट्रगान किया गया एवं मिठाई वितरित की।

इसके पश्चात पूज्य म.सा.के प्रवचन हुए। जिसका विषय स्वतंत्रता दिवस के ऊपर रहा। पूज्य श्री ने बताया कि हमे राष्ट्रहित का ध्यान रखते हुए हमेशा स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करना चाहिए। पूज्य श्री ने बताया कि, हमे केवल एक दिन स्वतंत्रता दिवस नही बल्कि रोज इसे मनना चाहिए। रोज उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए, जिनकी वजह से हमे ये स्वतंत्रता मिली। साथ ही ये भी बताया कि हमेशा ऐसा काम करना चहिये जो देश हित में हो।

कार्यक्रम में समाज के प्रसन्न लोढा, दिलीप गोटावाला, विवेक लोढा, दिनेश कटारिया, अशोक पिछोलिया,संजय श्रीमाल,पीयूष चौधरी एवं अभिषेक परमार आदि सहित सेकड़ो श्रावक- श्राविकाएं उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post