स्वतंत्रता दिवस समारोह: पिपलोदी हादसे में पीड़ित एक माँ के फबक पड़े आंसू, कलेक्टर ने दिलासा दिलाते हुवे कहा- हम सब आपके साथ है..!

झालावाड़: जिले में आयोजित स्वत्रंतता दिवस समारोह में पीपलोदी निवासी छोटूलाल रैदास और उनकी पत्नी जब सम्मान लेने के लिए मंच पर पहुंची तो इस दौरान पत्नी अपने आप को रोक नही पाई और आंसू निकल आये। जबकि पति भी भावुक हो गया। पीपलोदी हादसे में यह दम्पति वह है, जिनके घर में दो ही बहन- भाई थे और दोनों की ही हादसे में मौत हो गई। अब घर सुना हो गया है।

हर बार यू तो कई सामाजिक प्रतिभाएं जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होती है। लेकिन पिपलोदी में हुए दुखद स्कूल हादसे के चलते उनको ही सम्मान मिल रहा है, जो हादसे में प्रभावित हुए। जिला प्रशासन ने कुल 35 व्यक्तियों का सम्मान किया। गत दिनों पिपलोदी स्कूल हादसे में 7 बच्चे मौत का शिकार हो गए थे, जबकि दर्जनों बच्चे घायल हुए थे। 

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में शुरू हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज को सलामी व परेड निरीक्षण किया। पुलिस, होमगार्ड एवं शिक्षण संस्थाओं की ओर से मार्चपास्ट किया। समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि राठौड़ शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया सर्किल पर शहीद की प्रतिमा एवं विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की। अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक चारण ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया। समारोह में शहीदों के परिवारों एवं पिपलोदी गांव के छात्रों का सम्मान, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र वितरण, विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के बच्चों की ओर से सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, स्काउट-गाईड प्रदर्शन, बालिकाओं की ओर से सामुहिक नृत्य प्रदर्शन किया।

सम्मानित होने वाले वीर बहादुर बालक- बालिका

इस समारोह में पिपलोदी हादसे के दौरान मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकालने में मदद कर अद्वितीय साहस का परिचय देने पर कक्षा 5 के अरविंद कुमार, कक्षा 8 की लक्ष्मी बाई व सुनीता तथा कक्षा 6 की आरती लोधा, इसके अलावा मृतक बच्चों के परिजन छोटूलाल रैदास, हरकचन्द लोधा, बीरमचन्द चंद्र भील, बाबू लाल भील, लक्ष्मण भील, उधम सिंह भील को भी सम्मानित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post