भैसोदा: नगर परिषद के पार्षद सुमित पाटीदार भगवानपुरावासियो की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट मन्दसौर पहुँच गये। अपर कलेक्टर एकता जायसवाल को जिला कलेक्टर मन्दसौर अदिति गर्ग के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनके साथ भगवानपुरा के कई ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। पार्षद सुमित ने ज्ञापन में बताया कि भैसोदा नगर परिषद क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले भगवानपुरा के ग्रामीणों के लिए आने जाने का कोई आम रास्ता नही है। एक तरफ रेलवे द्वारा बेरिकेट्स लगाकर रास्ता पूरी तरह बन्द कर दिया गया तो दूसरी तरफ नदी है। जिससे गांव में प्रवेश के लिए कोई सुलभ रास्ता नही होने से आमजन को भारी परेशानी आ रही है। बच्चो को स्कूल पहुँचना भी दुश्वार हो रहा है। बारिश के मौसम में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दो- दो दिनों तक ग्रामीणजन घरो से बाहर नही निकल पा रहे है।
पार्षद सुमित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग उठाई है।

Post a Comment