भवानीमंडी में ध्वजारोहण स्थल की आजादी का उत्सव: 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर एसडीएम गोमे की नगरवासियो को ऐतिहासिक सौगात

60 वर्षो बाद भूमाफियाओं के शिकंजे से हुवा आजाद

भवानीमंडी: आज पूरा ही देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भवानीमंडी के मेला ग्राउंड में स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस सालो से मनाते आ रहे है। विभिन्न तरह के सांस्कृतिक व सरकारी, गैरसरकारी सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए यह बेहतर स्थल है। प्राचीनतम बसन्त मेला भी यही लगता है। इसी कारण यह स्थल मेला ग्राउंड के नाम से जनमानस में चर्चित है।

हर साल की तरह आज भी हमारे देश की आजादी का दिवस नगर के मेला मैदान में ही मनाया जाएगा, जिसका मुख्य आतिथ्य करेगी एसडीएम श्रद्धा गोमे।

पर विशेष बात यह है कि आज का स्वतंत्रता दिवस नगर के इतिहास के स्वर्णिम पन्नो में दर्ज होने जा रहा है।

चूंकि शहरवासी पीढ़ी दर पीढ़ी आजादी का उत्सव जिस स्थल पर मनाते आ रहे है। वह सालो से भूमाफियाओं की शिकंजे में था। जिसे इसी साल कुछ हफ्ते पहले एसडीएम गोमे ने आजाद करवाया और पुनः भवानीमंडी के नाम दर्ज करवाया दिया। 

वास्तव में आज का स्वतंत्रता दिवस भवानीमंडीवासियों के लिए 'स्वतंत्रता दिवस स्थल' की आजादी का दिन है।

15 अगस्त 2025 को भवानीमंडीवासी 'स्वतंत्रता दिवस स्थल' की आजादी का जश्न मनाया जाना चाहिए।

'स्वतंत्रता दिवस स्थल' को ऐसे मिली आजादी

दरअसल भवानीमण्डी शहर में मेला मैदान के नाम से चर्चित एवं सार्वजनिक उपयोग की भूमि 60 वर्ष बाद नगरपालिका भवानीमण्डी के नाम पुनः दर्ज कर दी गई। उपखण्ड अधिकारी श्रद्धा गोमे द्वारा राजस्व अधिनियम के तहत यह आदेश जारी किया। नरपालिका भवानीमण्डी की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में बताया गया कि भवानीमण्डी स्थित मेला मैदान की सार्वजनिक उपयोग की भूमि जो कि पूर्व में नगरपालिका भवानीगण्डी के नाम दर्ज थी किन्तु तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष ने गलत तथ्यों को प्रस्तुत कर वर्ष 1963 में इस भूमि को अपने नाम दर्ज करवा लिया गया था। जिसकी अपील नगरपालिका द्वारा किये जाने पर वर्ष 1983 में भूमि को पुनः नगरपालिका के नाम दर्ज किये जाने के आदेश न्यायालय सहायक कलक्टर झालावाड़ मुख्यालय भवानीमण्डी ने दे दिये थे, किन्तु वर्ष 1983 के आदेश की पालना नहीं होने से भूमि आज तक नगरपालिका के नाम दर्ज नहीं हुई थी। परिणाम स्वरूप यह भूमि तत्कालीन अध्यक्ष की मृत्यु के बाद उनके वारिसानों के नाम दर्ज होती चली गई तथा इनके द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने की दृष्टि से कुछ भू माफिया एवं प्रभावी लोगों के साथ मिलकर इस भूमि को खुर्द बुर्द करने के प्रयास किये जा रहा थे।

इस सन्दर्भ में तहसील पचपहाड से मौके एवं रिकार्ड के आधार पर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्राप्त की गई। यह कि भूमि नगरपालिका भवानीमण्डी के कब्जे में होकर सार्वजनिक उपयोग यथा बंसत मेला, विभिन्न राष्ट्रीय पर्वो के समारोह के आयोजनों, विद्यालयों के खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजनों व अन्य सार्वजनिक गतिविधियों के उपयोग में आ रही है. जो कि नगर भवानीमण्डी के लिये सार्वजनिक हित की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमि है। इस भूमि के रिकार्ड की शुद्धि राज्य हित एवं जनहित की दृष्टि से अति आवश्यक थी। इसलिये इन सभी तथ्यों एवं साक्ष्यों को ध्यान में रखकर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए उप खण्ड अधिकारी द्वारा मेला मैदान भवानीमण्डी की भूमि को पुनः नगरपालिका भवानीमण्डी के नाम दर्ज किये जाने के आदेश दिये गये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post