इग्नू पाठ्यक्रम में वर्ष में दो बार एडमिशन करवाए जाते हैं तथा उनकी परीक्षाएं जुलाई व दिसंबर में आयोजित की जाती है। सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ राममूर्ति मीणा सहायक निदेशक इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि इग्नू राष्ट्रीय स्तर का संस्थान है, जो डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स करवाता है। जेल में स्थापित विभिन्न विशेष अध्ययन केन्द्रो में जेल में बंद बंदियों को निशुल्क एडमिशन दिया जाता है।
डॉ मीना ने इस अवसर पर जिला जेल झालावाड़ में संचालित इग्नू विशेष अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध विभिन्न कोर्सों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा कोर्स में एडमिशन, परीक्षा की प्रक्रिया के बारे में बताया तथा बंदियों को अपनी योग्यता व रुचि के अनुसार एडमिशन लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जगदीश पूनिया ने बंदियों को जेल में रहने के दौरान अपने समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए इग्नू पाठ्यक्रमों में पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान दिसंबर 2025 के लिए कुल 40 बंदियों ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया तथा लगभग 70 अन्य बंदियों ने 15 अगस्त से पूर्व इग्नू पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए दस्तावेज उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।



Post a Comment