एक अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

भवानीमण्डी: विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी की टीम ने कार्यवाही करते हुए दौराने गश्त अवैध हथियार को अपने कब्जे में रखना व तस्करी करते हुये आरोपी राजबाबु कंजर को गिरफतार कर उसके के कब्जे से एक देशी कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की जप्त की। थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि अवैध कार्य की चेकिंग व रोकथाम में दौराने गश्त जुल्मी तिराहा पिपलिया से राजबाबू पुत्र मान्या जाति कन्जर उम्र 50 साल निवासी डेरा कन्जरान नारायणपुरा थाना सदर जिला झालावाड के कब्जे से एक देशी कटटा मय दो जिन्दा कारतस व एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post