झालावाड़ काली सिंध नदी में कार सहित चार लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो के शव मिले

झालावाड़: गागरोंन के समीप काली सिंध और आहु नदी के संगम स्थल पर पुलिया में एक कार बह गई। प्रथम दृष्टया कार में चार लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रामगंजमंडी की कार थी, जिसमें चार लोग सवार थे। पुलिया पर मौजूद लोगों ने उन्हें पुलिया पार करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने और लगातार लोगों की बात अनसुनी करते हुए पानी में गाड़ी उतार दी। गाड़ी नदी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और कार नदी के तेज रफ्तार में बह गई। 

हादसे की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। झालावाड़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक चारण स्वयं मौके पर मौजूद है और झालरापाटन तहसीलदार नरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। जिनकी निगरानी में रेस्क्यू मिशन चलाया जा रहा है। झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने भी मौका मुआयना किया है तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए हैं।

दो लोगो को निकाल लिया गया है। कार सवार हरिबल्लभ व नीरज दोनों सरकारी टीचर बताये जा रहे है। दोनों के शव बाहर निकाले गए है। बाकी गोपाल और लेखराज दोनों अभी भी पानी के अंदर ही डूबे होने की सूचना है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post