डग: पंचायत समिति की दुधालिया पंचायत के ग्राम राजपुरा के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने के विरोध में उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी को बताया कि गांव में कुछ लोगों ने लावारिस गो वंशों के चरने की चारागाह भूमि खसरा नंबर 3916 पर अवैध कब्जा रखा है। जिससे गोवंशो के चरने की जगह नहीं बची है, जिससे लावारिस गोवंश गांव में गरीब व बेबस किसानों के खेतों की फसल नष्ट कर रहे है। सरपंच को भी अवगत करवा दिया। लेकिन अभी तक अतिक्रमी चारागाह भूमि पर कब्जा किए बैठे है। ज्ञापन देकर गुहार लगाई है कि उक्त चारागाह भूमि को शीघ्र ही भूमाफियाओं से मुक्त करवाई जाए। ताकि गरीब किसानों की फसलों को बचाया जा सके।
चारागाह भूमि को कब्जामुक्त करवाने की मांग, ग्रामवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment