ईमानदारी की मिसाल: सूत्रधार बने गणेश सालेचा, खोया हुवा पर्स लौटाया


भवानीमंडी: गुरुवार सुबह 8 बजे नगर के कृष्णकांत राठौर निवासी बालाजी चौराहा का पर्स नवजीवन अस्पताल चौराहे पर गिर गया। उसमे 1100 रुपये नगद और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। यह पर्स नई सब्जीमंडी चौराहे पर रहने वाले घनश्याम यदुवंशी को मिला, उन्होंने इस पर्स को तुरंत समाजसेवी गणेश सालेचा को उनके घर जाकर दिया और मालिक तक पहुचाने का अनुरोध किया। सालेचा ने जांच पड़ताल के बाद पर्स के मालिक कृष्णकांत राठौर को घनश्याम यदुवंशी के हाथो पर्स सौंप दिया। इस तरह से घनश्याम यदुवंशी ने ईमानदारी का परिचय दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post