झालावाड़: राजस्थान में नई फार्मासिस्ट भर्ती की माँग को लेकर संघर्ष समिति ने आंदोलन को और तेज़ करते हुए झालावाड़ जिला अध्यक्ष नितिन लाट के नेतृत्व में खानपुर- बकानी विधायक सुरेश गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। समिति ने ज्ञापन में कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना प्रदेश की सबसे सफल योजना है, लेकिन वर्तमान में मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुपात में फार्मासिस्टों की भारी कमी से दवा वितरण व्यवस्था चरमराई हुई है।
इस कारण आम जनता को समय पर दवाएँ नहीं मिल पा रही हैं और योजना की सफलता भी प्रभावित हो रही है। संघर्ष समिति ने सरकार से स्पष्ट माँग की, कि नई भर्ती की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और लगभग 4 से 6 हजार पोस्ट पे परमानेंट भर्ती कराये।इसे पूरी तरह पारदर्शी रखते हुए मेरिट सूची और बोनस अंकों के आधार पर पूरा किया जाए। समिति ने चेतावनी दी कि यदि भर्ती प्रक्रिया में और देरी हुई, तो मरीजों को असुविधा होगी और सरकार की प्रमुख योजना की साख पर भी असर पड़ेगा।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि जनता की दवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर अस्पताल और दवा भंडार केंद्र पर पर्याप्त संख्या में फार्मासिस्टों की नियुक्ति अब समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। इस दौरान लोकेश धाकड़, अशोक नागर, पवन लोधा, राजकुमार राठौर, आयुष, सवारियां, आसिम, महावीर नागर आदि मौजूद थे।

Post a Comment