भैसोदामंडी: नगर के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। युवा मोर्चा के मनोहर सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश के दरभंगा में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे राहूल गांधी द्वारा अपशब्द कहे गए।
जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों ने पीएम से माफी मांगने की चेतावनी भी दी। इस दौरान भैसोदा मण्डल अध्यक्ष उमेश पाटीदार, कमल हटवाल, विनीत यादव, अर्जुन शर्मा, सिधेश्वर आचार्य, राजेश शर्मा, शुभम गुर्जर, महावीर गुर्जर आदि मौजूद रहे।


Post a Comment