झालावाड़: उन्हैल पुलिस ने अवैध कार्य की चेकिंग व रोकथाम के चलते नाकाबंदी के दौरान सरकारी अस्पताल के पास दशरथलाल उर्फ बबलु पिता अम्बालाल जाति नायक उम्र 31 साल निवासी किटिया को एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस व एक ईको वैन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं वृताधिकारी वृत गंगधार जयप्रकाश अटल के निकटतम सुपरविजन में रामकरण कटारिया थानाधिकारी उन्हैल के नेतृत्व में कार्यवाही में सफलता मिली है। पुलिस टीम में रामकरण कटारिया थानाधिकारी, कमलेश कुमार,नेकीराम, महेन्द्र कुमार शामिल रहे।
नाकाबंदी के दौरान एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment