कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात चिकित्सक डॉ. जे.के. अरोड़ा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर.के. अग्रवाल (सुधा मेडिकल कॉलेज, कोटा) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. के.के. जुहिया मंचासीन रहे।
SK हॉस्पिटल के डॉ. इक़बाल खान ने कहा कि “अब भवानीमंडी के मरीजों को बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि एस.के. हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनें व विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। हमारी प्राथमिकता केवल मरीजों की सेवा है।” उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन, 4डी कलर सोनोग्राफी GE VOLUSION E10 BT 21, एंडोस्कोपी, कॉलोनोस्कॉपी, फ्लेक्सिबल यू-ट्रस स्कोप, हिस्टेरोस्कॉपी जैसी हाईटेक मशीनें सबसे पहले एस के हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई। जिससे बीमारी का शुरआती स्टेज पर ही डायग्नोसिस एवं सफल इलाज संभव हो सके।
डॉ. जे.के. अरोड़ा ने इसे भवानीमंडी में पहली बार हुआ ऐतिहासिक आयोजन बताया और कहा कि “कोटा बूँदी, रतलाम के अलावा ऐसी सुविधाएं भवानीमंडी में उपलब्ध है।
डॉ. आर.के. अग्रवाल ने कहा “डॉक्टर किसी भी शहर की धरोहर होते हैं। डॉ. इक़बाल खान बेहद मेहनती चिकित्सक हैं और उनका सपना है कि भवानीमंडी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो। इसके लिए पूरे शहर को आगे आना चाहिए।”
डॉ. के.के. जुहिया ने कहा कि “जब किसी चिकित्सक के मार्गदर्शक डॉ. अरोड़ा और डॉ. अग्रवाल जैसे विद्वान हों, तो उसकी सफलता निश्चित होती है।”
कार्यक्रम में डॉ. शबाना खान ने स्त्री रोग विभाग की सुपर स्पेशलिटी सर्जरी प्रस्तुत करते हुए बताया कि “एस.के. हॉस्पिटल में टी-शेप्ड यूरेटेरोस्कोप, एंडोमेट्रियल पॉलिप, ओवरीयन ड्रिलिंग, डायग्नोस्टिक-थेरेपिस्ट हिस्टेरोस्कोपी, लैप्रोस्कोपी, लार्ज फाइब्रॉइड सर्जरी जैसी जटिल सर्जरी अब उच्चस्तरीय मशीनों के जरिए सफलतापूर्वक की जा रही हैं। बेहतर तकनीक से इलाज सस्ता और सटीक हो गया है एवं बताया कि हमने अच्छी मशीने खरीदने में पैसा लगाया है। जिससे बिमारी का सटीक डायग्नोस हो जाता है व सटीक एवं सस्ता इलाज हो जाता है।
कार्यक्रम का समापन हकीम खान के धन्यवाद ज्ञापन व स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ।
इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन मौजूद रहे। यह आयोजन भवानीमंडी को चिकित्सा क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।


Post a Comment