भैसोदामंडी: दो पंछियों को खुले आसमान में आजद कर नगर के निजी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आजादी दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ हुवा। ध्वजारोहण जनसवेक कमल हटवाल ने किया। राष्ट्रगान के बाद दो पंछियों को खुले आसमान में आजाद कर वंदे मातरम के जयघोष लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन साजिद खान द्वारा किया। विद्यार्थियों और हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत एवं प्रेरणादाई वक्तव्य प्रस्तुत किये, जिसमें अर्चना पारेता, प्रियांशी, अर्पिता, मीनाक्षी व सना अंसारी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल हटवाल समाजसेवी, संचालक अशोक कुमार नागर, धनराज नागर ट्रस्टी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देब्यान चक्रवर्ती तथा ऑपरेशन मैनेजर सुदीप घोष, मोर्शेला जोन, डॉ हेमंत शर्मा, डॉ रेनू रॉय, डॉ श्वेता रैना, दिलीप चौहान, लोकेश, कमल राठौर सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।
दो पंछियों को खुले आसमान में आजाद कर मनाया 79 वां आजादी दिवस
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment